बरेली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। रामपुर जाते समय सीबीगंज में पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ईमानदार और मेहनती मुख्यमंत्री बताया लेकिन पीएम मोदी पर निशाना साधा। शिवपाल यादव का कहना है कि पीएम ने झूठ बोल कर देश का सम्मान गिराया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है और युवा, किसान और व्यापारी सभी लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि थानों और तहसीलों में पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है। थानों में पीड़ितों की पहली पिटाई होती है फिर दलालों को रिश्वत देनी पड़ रही है।
अफसर नहीं करते सुनवाई
शिवपाल यादव ने सीएम योगी की तारीफ़ करते हुए कहा कि सीएम काफी ईमानदार और मेहनती हैं और वो लखनऊ में कम ही रुकते हैं लेकिन अफसर कब्जे में नहीं है। मंत्री-एमएलए की सुनवाई नहीं हो रही है। जनप्रतिनिधियों की कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है। सभासद, प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों की तो कोई सुनवाई ही नहीं है।
रोजगार हुए समाप्त
शिवपाल यादव ने कहा जैसे ही नोटबंदी और जीएसटी लागू हुई वैसे ही रोजगार समाप्त हो गए, बेरोजगारी बढ़ गई। अब तो बैंक से भी लोगों का भरोसा उठ गया है। आदमी अपना रुपया नहीं निकाल पा रहा है।
Leave a Reply