भाजपा के सामने झुक गई शिवसेना, लिया ये फैसला

जब से महाराष्ट्र विधानसभा चु’नावों के नतीजे आए हैं तभी से भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार बनाने के मु’द्दे पर अलग-अलग राय चल रही है। जहाँ भाजपा मुख्यमंत्री के रूप में अपने मंत्री को देखती है वहीं शिवसेना ये चाहती है कि उन्हें भी इस चुनाव का फ़ा’यदा मिले साथ ही सरकार बनाने का मौ’क़ा मिले। जहाँ ये खीं’चता न चल रही थी इसी बीच आज हुई शिवसेना की मी’टिंग में सर्वसम्मत्ति से शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधायक द’ल का ने’ता चुन लिया गया। बता दें कि ये दूसरी बार है जब शिवसेना के विधायक दल के ने’ता के रूप में एकनाथ शिंदे को चु’ना गया है।

राजनी’ति के जा’नकारों की माने तो एकनाथ शिंदे को विधा’यक द’ल का ने’ता चुनना एक बड़ा संदेश देता है। कहा जा रहा है कि शिवसेना ने आदित्य ठाकरे को विधा’यक द’ल का ने’ता न चुनकर ये सं’केत दे दिया है कि वो मुख्यमंत्री प’द को लेकर अब भाजपा से मां’ग नहीं करेगी। वहीं शिवसेना के बड़े नेता संजय राउत ने ब’यान देते हुए कहा है कि भाजपा शिवसेना को बच्चा न समझे जब से भाजपा की शुरुआत हुई है शिवसेना तब से अस्तित्व में है। वहीं सरकार बनाने के मु’द्दे पर भी संजय राउत का कहना है कि शिवसेना किसी भी हा’ल में मुख्यमंत्री प’द पूरी तरह से नहीं छोड़ेगी। साथ ही उन्होने कहा कि अगर भाजपा कहती है कि ढाई- ढाई साल की स’त्ता बाँटना सही नहीं है तो उन्हें लगता है कि संविधान को एक बार फिर से पढ़ने की ज़रूरत है

दूसरी ओर शिवसेना के विधा’यक आज राज्यपाल से मुलाक़ात करने वाले हैं। दोपहर में होने वाली इस मुलाक़ात का विषय महाराष्ट्र में आयी अका’ल और बा’ढ़ की स्थिति पर बात करना है। इससे पहले भी शिवसेना सदस्य राज्यपाल से मुलाक़ात कर चुके हैं और उस समय सरकार बनाने की स्थिति पर च’र्चा की गयी थी। बताया जा रहा है कि भले ही इस बार राज्यपाल से मुलाक़ात का मु’द्दा अलग बताया जा रहा है लेकिन शिवसेना अपने विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाक़ात करके अपनी संगठित ताक़त का प्रदर्शन भी करना चाहती है। इस मीटिंग के बाद शिवसेना की ओर से क्या ब’यान आता है ये देखने की बात होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*