महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर घमासान मचा हुआ है। भाजपा और शिवसेना ही दोनों आपस में भिड़ रहे हैं। सत्ता की चाह में दोनों पार्टियां एक दूसरे की दुश्मन बन गई हैं। भाजपा के नेता सुधीर मुनगंटीवार के भड़काऊ बयान के बाद अब भाजपा ने सरकार बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। भाजपा ने एक बार फिर से यह साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र में भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनेगा।
बीजेपी को चाहिए शिवसेना का साथ
भाजपा ने यह भी साफ किया है कि वे बिना शिवसेना के साथ के सरकार नहीं बनाएँगे। इतना ही नहीं राज्य में अकेले ही सरकार बनाने की अटकलों को खारिज करते हुए बीजेपी ने कहा कि वह शिवसेना के बिना महाराष्ट्र में कोई शपथ ग्रहण नहीं होगा। शिवसेना की ढाई-ढाई साल सीएम पद की मांग को लेकर इन दोनों पार्टियों के बीच दंगल चल रहा है। भाजपा ने अपने विधायक दल के नेता के रूप में देवेंद्र फड़नवीस को चुनकर उनके मुख्यमंत्री बनने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है।
शिवसेना के बिना नहीं बनेगी सरकार
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देवेंद्र फड़नवीस के करीबी गिरीश महाजन ने यह साफ कर दिया है कि भाजपा शिवसेना के बिना सरकार बनाने पर विचार नहीं कर रही। उन्होने कहा कि हम मिलकर सरकार बनाएँगे। चुनाव के परिणाम आने के बाद बाद देवेंद्र फड़नवीस ने भी कहा था कि इस बात में संदेह नहीं होना चाहिए कि ये महायुति (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन) की सरकार होगी। बीजेपी अभी भी शिवसेना को मनाने में लगी हुई है। वहीं शिवसेना अभी भी अपने 50-50 वाले फॉर्मूले पर अड़ी हुई है। बीजेपी शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद समेत कई मुख्य विभाग और केंद्र में भी मंत्री पद देने को तैयार है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि अभी इस ऑफर में गृह, वित्त और राजस्व जैसे मंत्रालय शामिल नहीं हैं।
Leave a Reply