बीजेपी का शिवसेना से बिगड़ते रिश्ते के बीच नया प्लान तैयार, बन जाएगी सरकार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी खींचतान के कारण सरकार बनने में देरी हो रही है। शिवसेना ने यहां तक कह दिया है कि वह अपने दम पर महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है। वहीं, अब बीजेपी ने भी प्लान ‘बी’ पर तैयारी शुरू कर दी है। यानी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का नया प्लान तैयार है।

बीजेपी का नया प्लान तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा एक बार फिर 2014 जैसी तैयारी में जुट गई है। यानी, बिना शिवसेना की मदद से बीजेपी अब सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बीजेपी ने इसे ‘प्लान 2014’ नाम दिया है। हालांकि, आंकड़ों पर गौर किया जाए तो बीजेपी को बहुमत हासिल करना आसान नहीं होगा। लेकिन, जो प्लान बन रहा है उससे महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन सकती है। बीजेपी के इस प्लान को समझने के लिए 2014 में आपको जरूर जाना पड़ेगा।

दरअसल, 2014 में शिवसेना आखिरी समय तक बीजेपी के खिलाफ थी। लेकिन, अंतिम समय में शिवसेना ने बीजेपी को अपरोक्ष रूप से समर्थन किया था। क्योंकि, बहुमत परीक्षण के दौरान एनसीपी ने वॉकआउट कर दिया था।

ऐसे समझिए समीकरण को…

288 सदस्यों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में अगर 54 सदस्यों वाली एनसीपी बहुमत के खेल से बाहर हो जाती है तो यह संख्या 234 रह जाएगी। यानी बहुमत का आंकड़ा 118 हो जाएगा, जिसमें बीजेपी के पास 105 सीटें हैं, ऐसी स्थिति में उसे सिर्फ 13 विधायकों की जरूरत पड़ेगी। बीजेपी को कई निर्दलीय और छोटी पार्टियों के विधायकों का समर्थन मिल चुका है। ऐसे में बीजेपी के लिए सरकार बनाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा। अब देखना यह है कि शरद पवार की पार्टी NCP इसमें क्या दाव खेलती है। क्योंकि, वह कभी शिवसेना को समर्थन देने का संकेत दे रही है तो कभी विपक्ष में बैठने की बात कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*