कांग्रेस MLA अदिति सिंह की शादी का कार्ड आया सामने, यहां देखें तस्‍वीरें

रायबरेली. उत्तर प्रदेश में रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की शादी पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सैनी से तय हो गई है. 21 नवंबर को अदिति सिंह और अंगद सैनी परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. इस हाईप्रोफाइल शादी का कार्ड भी सामने आ गया है. न्यूज 18 के पास अदिति सिंह की शादी का कार्ड है. सादगी के साथ इस कार्ड में कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी गई है.

पिछले साल दिसंबर में हुई थी सगाई
बता दें कि अदिति सिंह और अंगद सैनी की सगाई पिछले साल दिसंबर में हुई थी. अदिति सिंह का कहना है कि उनके दिवंगत पिता अखिलेश सिंह ने ये शादी तय की थी. उधर, दोनों ही कांग्रेस के विधायक हैं, लेकिन एक उत्तर प्रदेश से तो दूसरा पंजाब से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. ऐसे में उनकी सियासी पारी का क्या होगी, इस पर अदिति सिंह ने खुद अपना रुख स्पष्ट किया है.

Aditi Singh angad

अदिति सिंह कहती हैं कि हम दोनों (वह और अंगद) ही विधायक हैं और हमारी पहली जिम्मेदारी हमारे क्षेत्र की जनता है. शादी के बाद भी आज की ही तरह मैं हमेशा अपने क्षेत्र की जनता को समय देने की कोशिश करती रहूंगी. यही नहीं वह और अंगद एक-दूसरे के क्षेत्र में भी काम करेंगे. अदिति सिंह ने कहा कि यह शादी उनके पिता स्वर्गीय अखिलेश सिंह ने तय की थी.

Aditi singh card

इस हाईप्रोफाइल शादी में कई सियासी दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ भी कांग्रेस विधायक की शादी में शामिल हो सकते हैं. अदिति सिंह रायबरेली से कांग्रेस विधायक हैं और प्रियंका गांधी से उनकी करीबी किसी से छिपी नहीं है. जाहिर है उम्मीद की जा रही है कि प्रियंका और राहुल गांधी भी उनकी शादी में शामिल हो सकते हैं. चूंकि अदिति सिंह के पिता स्वर्गीय अखिलेश सिंह खुद भी यूपी की सियासत में कद्दावर नेताओं में शुमार थे, लिहाजा उनके भी कई करीबी राजनेता इस शादी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

aditi singh3

दोनों ही राजनीतिक परिवार से आते हैं
बता दें कि अंगद और अदिति वर्ष 2017 में विधायक बने और दोनों राजनीतिक परिवार से आते हैं. अगंद सिंह ने भी शादी की बात को स्वीकार किया है. अंगद सिंह ने साल 2017 में राजनीति में कदम रखा और शहीद भगत सिंह नगर से विधानसभा चुनाव जीते. विधायक अंगद सिंह स्वर्गीय दिलबाग सिंह के परिवार से आते हैं. दिलबाग सिंह नवांशहर सीट से छह बार विधायक चुने गए थे. वहीं, अदिति सिंह रायबरेली के दिग्गज नेता स्वर्गीय अखिलेश सिंह की बेटी हैं.

Aditi singh card1

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*