पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज के पास सोमवार की शाम को गुरुग्राम डिपो की बस ने स्कूटी सवार 11वीं की छात्रा ऐशना को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी चला रहा उसका भाई अनंत सकुशल बच गया। बस चालक के ओवरटेक करने से हादसा हुआ। ऐशना के पिता का हैंडलूम का व्यवसाय है।
बिशनस्वरूप कॉलोनी के हैंडलूम व्यवसायी सुरेंद्र जैन का बेटा अनंत अपनी छोटी बहन ऐशना को स्कूटी से सुखदेव नगर में ट्यूशन पढऩे छोडऩे जा रहा था। आर्य पीजी कॉलेज के पास स्कूटी के आगे कुरुक्षेत्र डिपो और पीछे गुरुग्राम डिपो की बस चल रही थी। गुरुग्राम की बस के चालक ने उन्हें ओवरटेक करने का प्रयास किया। इससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और आगे चल रही बस से टकरा गई। टक्कर से अनंत सड़क पर दूसरी तरफ गिरा, जबकि ऐशना के ऊपर से गुरुग्राम डिपो की बस का पहिया गुजर गया। भीड़ होने पर आरोपित चालक बस छोड़कर फरार हो गया। ऐशना के शव को सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। सुरेंद्र के घर में मातम पसरा हुआ है। बस अड्डा चौकी प्रभारी सतबीर सिंह का कहना है कि बस नंबर एचआर 55यू1828 को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
एंबुलेंस नहीं पहुंची
बस से कुचलने के बाद दुर्घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ में से एक व्यक्ति ने 100 नंबर पर चार बार कॉल कर पुलिस को सूचना दी। कॉल रिसीव करने वाले पुलिसकर्मी ने यह कह कर फोन काट दिया कि आवाज नहीं आ रही है। बैक कॉल भी नहीं की। युवक ने उसके बाद एंबुलेंस को कॉल की। एंबुलेंस भी समय से नहीं पहुंची। तब तक युवती की मौत हो गई थी। उसके बाद शव एक ऑटो में डाल कर सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया।
जीटी रोड पर जाम लगा
हादसे के बाद दिल्ली लेन में जीटी रोड पर जाम लग गया। सैकड़ों लोग वहां इक्ट्ठा हो गए। शहरवासी मौके से फरार उस बस चालक को खोजने लगे। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने और शव अस्पताल में ले जाने तक जाम लगा रहा। लगभग आधे घंटे के बाद वाहनों का आवागमन लगा रहा।
Leave a Reply