महाराष्ट्र: उद्धव होंगे सीएम, NCP-कांग्रेस को डिप्‍टी CM का पद!

सरकार गठन को लेकर महाराष्ट्र में चल रहे महभारत को लेकर अब कुछ स्थिति साफ होती दिख रही है. हालांकि, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सोमवार को मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि सरकार बनाने को लेकर उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है. फिर भी सूत्रों से पता चला है कि तीन पार्टियों के गठबंधन को लेकर बातचीत लगभग साफ़ हो गई है. और दिसंबर तक महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे और एनसीपी-कांग्रेस के पास दो डिप्टी सीएम के पद रहेंगे.

एक जानकरी के अनुसार, 42 मंत्रीपद भी पार्टियों की सीटों के हिसाब से ही तय होंगे. महाराष्ट्र में शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं, वहीं एनसीपी को 54 और कांग्रेस के हाथ 44 सीटें आई हैं. इस हिसाब से मंत्रीपद भी 15, 14 और 13 के अनुपात तय करने की संभावना है. वहीं, शिवसेना ने स्पीकर के पद के लिए फैसला कांग्रेस और एनसीपी पर छोड़ दिया है. ऐसा कहा जा रहा था इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का नाम सामने आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है की एनसीपी चीफ शरद पवार ने सरकार बनाने का नक्शा तैयार किया है किसको कितने मंत्री पद मिलेंगे। महाराष्ट्र में गैर बीजेपी सरकार बनाने के लिए वे एनसीपी और कांग्रेस पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने इस संबंध में कुछ नहीं बताया हैं. एनसीपी प्रमुख ने सिर्फ इतना कहा कि सोनिया गांधी के साथ उन्होंने केवल महाराष्ट्र की राजनीतिक परिस्थिति को लेकर बातचीत की है. और आगे की कार्यवाई स्थिति देखकर करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*