मोदी-शाह की बड़ी प्लानिंग: फडणवीस के 80 घंटे के सीएम बनने के पीछे थी ये बात, इतने करोड़ के लिए हुआ पूरा ड्रामा

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र का 80 घंटे का मुख्यमंत्री बनने के पीछे की रणनीति का खुलासा किया है। बीजेपी सांसद हेगड़े का दावा है, कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने केंद्र सरकार के 40 हजार करोड़ के एक्सेस फंड को बचाने के लिए फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया।

अनंत कुमार हेगड़े ने रविवार को उत्तर कन्नड़ जनपद में कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और उसके बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए। यह वह सवाल है जो हर कोई पूछता है।’

40 हजार करोड़ फंड ट्रांसफर करने के लिए बने 80 घंटे के सीएम

बीजेपी सांसद हेगड़े ने कहा, कि ‘ सीएम के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी, अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ के फंड का दुरुपयोग करते। इसलिए यह तय किया गया कि एक नाटक होना चाहिए और इसी के तहत फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। शपथ लेने के 15 घंटे के अंदर उन्होंने केंद्र सरकार का फंड उसे लौटा दिया।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*