दिग्गजों की जंग: विराट सेना के 6 खिलाड़ी खेलेंगे इस टीम के लिए, इस दिन से शुरू

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद अब तमिलनाडु की टीम रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में ताल ठोकने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों ही टीमों को फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि कुछ दिन पहले हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तो तमिलनाडु को महज एक रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अब सीमित ओवर प्रारूप बीती बात हो गई है और टीम का इरादा 9 दिसंबर से शुरू हो रहे रणजी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर है.

यहां भी पहली भिड़ंत कर्नाटक से
रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र के शुरुआती दो मैचों के लिए तमिलनाडु की टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान विजय शंकर के हाथ में सौंपी गई है. दिलचस्प बात ये है कि 15 सदस्यीय दल में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इनमें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, बल्लेबाज अभिनव मुकुंद, ऑलराउंडर विजय शंकर, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ओपनर मुरली विजय जैसे दिग्गज शामिल हैं. तमिलनाडु की टीम दो बार रणजी खिताब जीत चुकी है, लेकिन 1987-88 के बाद से इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है. दिलचस्प बात है कि तमिलनाडु को अपने पहले मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ ही मैदान पर उतरना है. ऐसे में उसके पास विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिली हार का बदला चुकता करने का मौका भी होगा. इसके बाद टीम हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेगी.

cricket news, ranji trophy, ranji cricket, bcci, indian cricket tea, sports news, vijay shankar, ravichandran ashwin, रविचंद्रन अश्विन, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, खेल, विजय शंकर, सूर्यकुमार यादव, बीसीसीआई, इंडियन क्रिकेट टीम, रणजी ट्रॉफी, रणजी क्रिकेट

करीब एक साल से टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय भी रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ना चाहेंगे. (फाइल फोटो)

टीम इंडिया का अगला टेस्ट फरवरी में होगा
ऐसे में जबकि भारतीय क्रिकेट टीम को अगला टेस्ट फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर खेलना है, रविचंद्रन अश्विन के पास रणजी ट्रॉफी के जरिये तैयारी के लिए काफी वक्त है. भारत की टी-20 टीम के सदस्य ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी दूसरे मैच के लिए तमिलनाडु की टीम से जुड़ सकते हैं. वह के मुकुंत की जगह टीम में शामिल होंगे.

तमिलनाडु की टीम : विजय शंकर (कप्तान), बाबा अपराजित (उप कप्तान), मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, दिनेश कार्तिक, एन. जगदीशन, रविचंद्रन अश्विन, आरसाई किशोर, टी. नागराजन, के. विग्नेश, अभिषेक तंवर, एम. अश्विन, एम. सिद्धार्थ, शाहरुख खान, के. मुकुंत (दूसरे मैच में मुकुंत की जगह वाशिंगटन सुंदर).

सूर्यकुमार को मिली मुंबई की कमान
रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र के लिए सूर्यकुमार यादव को मुंबई टीम  की कमान सौंपी गई है. उन्होंने इससे पहले 2014-15 सत्र में टीम की कप्तानी की थी. हालांकि पिछले सत्र में तो उन्हें टीम तक से निकाल दिया गया था. मुंबई रिकॉर्ड 41 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है. मुंबई क्रिकेट संघ ने अभी तक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ  की टीम में जगह पक्की है. मुंबई को रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र में अपना पहला मुकाबला नौ दिसंबर को बड़ाैदा के खिलाफ लखनऊ में खेलना है. सूर्यकुमार यादव बेहतरीन लय में हैं और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 11 मैचों में 168.96 के स्ट्राइक रेट से 392 रन ठोक दिए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 72 मैचों में 43.01 की औसत से 4818 रन दर्ज हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*