नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज की टीमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 6 दिसंबर को हैदरबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया में लौट आए हैं, जबकि वेस्टइंडीज की कमान आक्रामक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड के हाथ में है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज की टीम भारत के सामने कितनी बड़ी चुनौती पेश कर पाती है. हालांकि इस मैच के लिए सभी की नजरें इस बात पर भी होंगी कि क्या मैच में बारिश विलेन बन सकती है.
मैच से पहले हुई बारिश ने बढ़ाई चिंता
हैदराबाद में सोमवार को वेस्टइंडीज टीम का स्वागत बारिश ने किया. इसके बाद मैच को लेकर चिंता बढ़ गई है. मैदानकर्मियों के माथे पर इसे लेकर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. अगर इस बार भी बारिश के चलते मैच रद्द हुआ तो ये लगातार दूसरा मौका होगा जब हैदराबाद में टीम इंडिया का कोई मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सकेगा
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टीम इंडिया का पिछला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. (फाइल फोटो)
पिछला मैच बारिश से हो गया था रद्द
इस मैदान पर पिछला मैच साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. ये मैच अक्टूबर में हुआ था और बारिश के चलते रद्द घोषित कर दिया गया था. तब हैदराबाद क्रिकेट संघ की काफी आलोचना की गई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि तब मैच के दिन बारिश नहीं हुई थी, बल्कि एक दिन पहले हुई बारिश के बाद भी अगले दिन तक मैदान खेलने के लिए तैयार नहीं किया जा सका था.
क्रिकेटर की मौत: भारत के इस युवा को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
भारत-वेस्टइंडीज मैच का क्या होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर को होने वाले मैच पर बारिश क्या असर डालेगी, इस सवाल पर सभी क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें हैं. हालांकि सोमवार को बारिश होने के बाद हैदराबाद में बारिश नहीं हुई है. हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मौसम विभाग से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद अजहरुद्दीन की अगुआई में हैदराबाद क्रिकेट संघ को उम्मीद है कि अगले तीन दिन मौसम में सुधार देखने को मिलेगा और बारिश मैच पर असर नहीं डालेगी.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल भारत दौरे पर नहीं आए हैं. उन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. (एपी)
गेल के बिना सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज की टीम
टी-20 सीरीज के इस मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज की टीम सोमवार को ही हैदराबाद पहुंच गई थी. वेस्टइंडीज की टीम क्रिस गेल के बिना इस दौरे पर आई है. गेल ने थोड़े समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है, जबकि विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस दौरे के लिए कायरन पोलार्ड ने कहा है कि हमारा सामना मजबूत टीम से है. हम भले ही छिपे रुस्तम के तौर पर इस सीरीज में उतरेंगे, लेकिन अहम ये है कि हम मैदान में उतरकर कैसा प्रदर्शन करते हैं. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण में टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर, केसरिक विलियम्स और कीमो पॉल शामिल हैं.
Leave a Reply