महाराष्ट्र में शिवसेना ने सरकार तो बना ली है, लेकिन अभी भी मुसीबतें काम नहीं हो रही है ,उद्धव ठाकरे ने सीएम पद को संभाल लिया है और कई बड़े फैसले भी लेने शुरू कर दिए हैं जिनकी चर्चा भी हो रही है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने ऐसी मांग कर दी है जिसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे मुसीबत में दिखे।
कांग्रेस ने शिवसेना के सामने बड़ी मांग रख दी है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने मांग कर दी है हिंदूवादी सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने इसके साथ ही इस संस्था के प्रमुख जयंत आठवली को जेल भेजने की मांग कर दी है।अब कांग्रेस के ये पुरे खेल में सीएम उद्धव ठाकरे फसकर रह गए हैं। शिवसेना प्रमुख ने अगर कांग्रेस की बात मानी तो उसको बड़ा नुकसान हो सकता है। अगर ठाकरे ने अब कांग्रेस के दबाव में सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाया तो उसकी अब तक की हिंदुत्ववादी छवि पर गहरी चोट पहुंच सकती है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की बात न मानने पर सरकार के अस्तित्व को लेकर खतरा हो सकता है।
Leave a Reply