By Election Results 2019 : गद्दारों को कर्नाटक ने सिखा दिया सबक: पीएम नरेंद्र मोदी

बेंगलुरु। कर्नाटक में आज 15 सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना जारी है, 6 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी 12 सीट, कांग्रेस 2 और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं। प्रदेश के सभी मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हो रही है। दोपहर तक चुनावी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।बीजेपी खेमे में अभी से ही जश्न का माहौल हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है।

झारखंड में बोले पीएम मोदी, कर्नाटक ने सिखा दिया गद्दारों को सबक

तो इसी बीच झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कर्नाटक उपचुनाव का नतीजा गद्दारों को सबक है। बरही में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दक्षिण भारत में, जहां लोग कहते हैं कि भाजपा कमजोर है, वहां उपचुनाव के परिणाम आ रहे हैं। कर्नाटक में हम उपचुनाव में जीत रहे हैं। जनता के मैनडेट को पिछले दरवाजे से छिनने वालों को कर्नाटक के मतदाताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से पूरी तरह उनके मंसूबे को ध्‍वस्‍त कर दिया है। उपचुनाव के नतीजे से तय होने वाला था कि भाजपा की सरकार बचेगी या जाएगी, जिसका जनता ने जवाब दे दिया है।

जनता ने जमकर कांग्रेस को सजा दी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने यहां भाजपा को सरकार नहीं बनाने दिया था। जनता ने जमकर उनको सजा दी है। कर्नाटक में स्थिरता और विकास के लिए भाजपा पर एक बार फिर विश्‍वास जताने के लिए मैं कर्नाटक की जनता का आभार व्‍यक्‍त करता हूं। 15 सीटों में कई सीटें ऐसी है कि 70 साल से वहां भाजपा नहीं जीती थी, लेकिन गद्दारों को सजा देने के लिए वहां भी जनता ने कमल खिला दिया।

जनता ने कांग्रेस-जेडीएस के दिग्‍गजों को औकात बता दी: पीएम

पीएम ने कहा कि बीजेपी के सामान्‍य कार्यकर्ता भी एक-दो ऐसे सीट पर जीते, जिन्‍होंने कांग्रेस-जेडीएस के दिग्‍गजों को औकात बता दी। यह तब हुआ जब कांग्रेस ने नकारात्‍मक प्रचार किया। इससे उबकर जनता ने सब‍क सिखा दिया। कर्नाटक में जो हुआ वह जनमत की जीत है।

‘कांग्रेस अब लोगों से विश्‍वासघात नहीं कर पाएगी’

पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के कारनामे का जवाब जनता ने कमल के निशान पर बटन दबाकर दे दिया है। कर्नाटक ने कह दिया है कि कांग्रेस अब लोगों से विश्‍वासघात नहीं कर पाएगी। यह पूरे देश के लिए संदेश है कि कोई जनता के पीठ में छुरा घोंपेगा, मौका मिलते ही जनता उसे पूरी सजा देगी। जनता ने जो नई ताकत दी है, उसके लिए जनता-जनार्दन का आभार।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*