2020 में कई स्मार्टफोन्स में बंद हो जायेगा WhatsApp

वॉट्सऐप अगले महीने यानी जनवरी 2020 से लाखों स्मार्टफोन्स में चलना बंद हो जाएगा ।  वॉट्सऐप ने अपने सपोर्ट पेज के जरिए कहा है कि कुछ डिवाइस में 31 दिसंबर से वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं कर सकेगा ।

वॉट्सऐप ने अब ये साफ कर दिया है कि Windows Mobile  में 31 दिसंबर से वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा.  इसके अलावा कुछ iPhone यूजर्स भी इसका प्रयोग नहीं कर सकेंगे । अगर आपके iPhone में iOS 7 से पुराना सॉफ्टवेयर है तो भी वॉट्सऐप  का सपोर्ट बंद हो जाएगा । Android यूजर्स की बात करें तो जिन यूजर्स के पास Android 2.3.7 है इनमें भी वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा ।  वॉट्सऐप आईफोन में चलाने के लिए iOS 9 या इससे ऊपर का वर्जन चाहिए । कंपनी का कहना है कि आप वॉट्सऐप अकाउंट बना नहीं सकते हैं । और न ही वेरिफाई कर सकते हैं. अगर फिर भी आपके स्मार्टफोन में वॉट्सऐप चल रहा है तो 1 फरवरी से 2020 से बंद हो जाएगा ।

इसके साथ ही कंपनी  ने कहा है, ‘हम इन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए ऐक्टिविली डेवेलप नहीं करते हैं, इसलिए कुछ फीचर्स काम करना बंद कर सकते हैं’ कंपनी ने यूजर्स को अपना स्मार्टफोन अपडेट और अपग्रेड करने की सलाह दी है. कंपनी ने ये भी कहा है कि वॉट्सऐप जेलब्रोकेन या अनलॉक डिवाइस में भी सपोर्ट देता है, लेकिन इस मोडिफिकेशन्स की वजह से वॉट्सऐप के फंक्शन्स पर असर पड़ सकता है, इसलिए वॉट्सऐप हर डिवाइस के लिए सपोर्ट नहीं करेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*