मध्य प्रदेश में भाजपा कांग्रेस के बीच राजनीति politics का खेल अब मारपीट marpeet के आरोपों तक पहुंच गया है। ऐसी ही एक खबर अशोकनगर से आ रही है। जहां भाजपा के नेता ने कांग्रेस congress विधायक जजपालसिंह जज्जी पर पिटवाने का आरोप लगाया है।
भाजपा bjp नेता अशोक पाटनी भाजपा के जिला मंत्री व पूर्व पार्षद हैं, उन्होंने ही कांग्रेस विधायक जजपालसिंह जज्जी पर पिटवाने के आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वह 10:15 बजे अपने घर के पीछे गली से निकलकर जैन मंदिर की ओर आ रहे थे, तभी 6 लोगों ने लोहे व प्लास्टिक के पाइपों से उनके साथ मारपीट की।
बताया जाता है कि विधायक के जाति प्रमाणपत्र को लेकर 6 दिसंबर को भोपाल में छानबीन समिति के समक्ष गवाही हुई थी, उसमें गवाह पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी के साथ भाजपा नेता भी गए थे, जिस पर विधायक ने देख लेने की धमकी दी थी उसी रंजिश पर आज भाजपा नेता से मारपीट की गई।
मारपीट के बाद सूचना पर एएसपी सुनील शिवहरे एस डीओपी गुरुवचन सिंह कोतवाली टी आई पीपी मुदगिल देहात टीआई उपेंद्र सिंह भाटी डीएसपी प्रमोद शाक्य ,तहसीलदार इसररखांन ,नायब तहसीलदार रोहित रघुवंशी सहित पुलिस अमला घटनास्थल पर पहुंचा और जांच की।
वहीं दूसरी ओर सूचना मिलने पर भाजपाई इकट्ठा हो गए और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाथ ठेले में अशोक पाटनी को लिटाकर कोतवाली ले गए।
इस संबंध में विधायक जजपालसिंह का कहना है कि इस समय वह भोपाल में है, मामला राजीति से प्रेरित है,पाटनी मेरे साथ में पार्षद रहे हैं यह उनका व्यक्तिगत झगडा है। इनकी न तो मेरे मामले में गवाही हुई है और न ही मेरा कोई इनसे झगड़ा है। राजनीतिक विरोधी है इसलिए आरोप लगा रहे हैं।
Leave a Reply