भाजपा में इस नेता के जाने की चर्चा फिर से हुई तेज

सीएम योगी, डिप्टी सीएम मौर्य से मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में लग रहे कयास

हाथरस। पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय की सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में फिर से यह चर्चाएं तेज हैं कि रामवीर उपाध्याय भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि सूत्रों की मानें तो रामवीर का बसपा से विधायक होना इसमें आड़े आ रहा है। वहीं पूर्व ऊर्जा मंत्री का कहना है कि वह अपने क्षेत्र में विकास के सिलसिले में सीएम और डिप्टी सीएम से मिले थे। योगी जी से चर्चा भी हुई थी, लेकिन अभी भाजपा में जाने को लेकर कोई बात नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री व प्रदेश के कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिले थे। उन्होंने सादाबाद क्षेत्र की कई सड़कें बनवाने की मांग डिप्टी सीएम से की थी। उसके बाद बृहस्पतिवार को वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले। हालांकि उपाध्याय का कहना है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में नवोदय विद्यालय, बिसावर को थाना व कोटा को चौकी बनवाने, सादाबाद में खेलकूद स्टेडियम बनवाने की मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे, लेकिन एक बार फिर जिले के राजनीतिक गलियारों में इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है कि उपाध्याय जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं और इसके चलते उनकी सीएम से मुलाकात हुई है।
यह तथ्य विदित है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उपाध्याय ने कई मंचों से भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया था। उपाध्याय ने वर्ष 2017 का विस चुनाव सादाबाद से लड़ा था और इस चुनाव में वह बसपा से जीते थे। लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने पर बसपा ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उनके भाई विनोद उपाध्याय जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद खुद को भाजपाई घोषित कर चुके हैं। दूसरे भाई मुकुल उपाध्याय भी पिछले साल भाजपा का दामन थाम चुके हैं। ऐसे में सीएम से मुलाकात को लेकर तरह-तरह की कयासबाजी फिर से शुरू हो गई है।
मेरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उस समय से संबंध हैं, जब मैं यूपी का परिवहन मंत्री था। मैंने उनके समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं और इस सिलसिले में उनसे मिला था। कुछ राजनीतिक मुद्दों पर भी उनसे वार्ता हुई है, लेकिन भाजपा में जाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। बसपा से मैं निलंबित चल रहा हूं। मैं तो क्षेत्र की जनता के साथ हूं और क्षेत्र की जनता मेरे साथ है।
-रामवीर उपाध्याय, पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सादाबाद

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*