इन 5 मे मची होड़: पहले कौन पूरा करेगा 500 विकेट, लिस्ट में 2 भारतीय भी है शामिल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम के लिए खेल पाना कुछ ही खिलाड़ियों के नसीब में होता है। लेकिन जब उन्हें ये बड़ा मौका मिलता है तो दोनो ही हाथों से वह इस मौके को लेते है और विश्वस्तर पर अपने देश के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते है, आज हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 विकेट लेने के बेहद ही करीब है, ऐसे में आइये जानते है की इन 5 खिलाड़ियों में कौन सबसे पहले 500 विकेट पूरे करेगा।

1. ट्रेंट बोल्ट (41 विकेट दूर)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2011 में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। अब तक वह न्यूजीलैंड के लिए 181 मैच खेल चुके है जिसकी 239 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 459 विकेट लिए है बोल्ट को 500 विकेट पूरे करने के लिए 41 विकेट और लेने होंगे।

2. मिचेल स्टार्क (45 विकेट दूर)

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 2010 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 मैच खेल चुके है जिसकी 222 पारियों में स्टार्क ने 23.98 की औसत से 255 विकेट झटके है वह 500 विकेट से 45 विकेट दूर हैं।

3. रविंद्र जडेजा :- (73 विकेट दूर)

भारत के गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस समय भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट की टीम का हिस्सा हैं। जडेजा ने भारत के लिए अब तक 253 मैच की 293 पारियों में कुल 427 विकेट झटके है, जडेजा को 500 विकेट पूरे करने के लिए 73 विकेट और चटकाने होंगे।

4. नेथन लायन :- (80 विकेट दूर)

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के मुख्य स्पिनर नेथन लायन भी इस साल 500 विकेट पूरे कर सकते है हालांकि उन्हें इस आंकड़े को छूने के लिए इस साल कुल 80 विकेट लेने होंगे। साल 2011 से अब तक लायन ने कुल 480 विकेट 127 मैच की 215 पारियों में झटके हैं।

5. इशांत शर्मा :- (85 विकेट दूर)

टीम इंडिया की टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा साल 2007 से भारतीय टीम का हिस्सा है अब तक वह 190 मैच की 265 पारियों में 415 विकेट ले चुके है, उन्हें 500 विकेट के लिए 85 विकेट लेने की दरकार हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*