मुंबई: राजस्थान की लोक संस्कृति की अमिट छाप वैसे तो विश्व भर में है. वहां का खान-पान, लोक संगीत, वेशभूषा आदि सब लोगों को खास पसंद आता है. दुनिया भर में मशहूर होने के लिए या अपना नाम कमाने के लिए आजकल लोग सोशल मीडिया का खासा इस्तेमाल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने से कई लोगों की तक्दीर तक बदल गई है. ऐसे में अपने हुनर को दुनिया के सामने लाने में टिक टॉक आज के समय में सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है. टिक टॉक के वीडियो यूं तो कई वायरल होते हैं, लेकिन इन दिनों एक राजस्थानी वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को ‘बावरिया’ बना दिया है.
टिक टॉक पर कई वीडियो रोज अपलोड होते हैं. लेकिन कुछ दिन पहले एक राजस्थानी वेशभूषा में हरियाणवी लोकगीत काफी वायरल हो रही है. ‘मेरे ही कर्म में बावरिया लिखा था गाने पर’ इशू गंगोरे नाम की एक महिला ने वीडियो बना कर शेयर किया हैं. इस वीडियो को अब तक 3.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब दो हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
देखिए इनके कुछ और दिलचस्प वीडियो-
Leave a Reply