मची खलबली: सोनिया गांधी ने दिग्गज नेता को कांग्रेस से निकाला, जानिए

दिल्ली विधानसभा चुनाव बहुत करीब हैं। 8 फरवरी को वोटिंग होने वाली है और 11 फरवरी को नतीजे भी आने जा रहे हैं। भाजपा हो या आप, या फिर कांग्रेस, तीनों ही दल इस चुनाव की जमकर तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस की बात करे तो कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी इस चुनाव में गंभीरता से कदम रख रही हैं। इसी वजह से उन्होंने दिग्गज नेता को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

इस दिग्गज नेता को सोनिया ने निकाला

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सोनिया गांधी ने कठोर फैसला लेते हुए दिग्गज नेता महाबल मिश्रा को पार्टी से बाहर निकाल दिया। पार्टी में बड़ा कद रखने वाले महाबल सांसद भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस ने उनको दिल्ली वेस्ट से लोकसभा चुनाव का भी टिकट दिया था। उनको पार्टी विरोधी गतिविधि में हिस्सा लेने की वजह से सोनिया ने बाहर कर दिया।

पार्टी का पूर्वांचली चेहरा माने जाते हैं महाबल मिश्रा

पार्षद से सांसद का सफर तय करने वाले महाबल मिश्रा को कांग्रेस का पूर्वांचली चेहरा माना जाता है। महाबल तीन बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। इसके साथ ही वो साल 2009 में दिल्ली से लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद भी बन गए थे। आपको बता दें कि महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी के टिकट पर द्वारका से चुनाव लड़ रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*