महेश वाष्र्णेय
नई दिल्ली/मथुरा। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए वोटर्स ने अपना फै सला दे दिया किंतु फै सले की घड़ी 11 फरवरी को आएगी। इस चुनाव में दिलचस्प बात तो यह होगी कि लोकसभा चुनाव जीते भाजपा सांसदों की अग्नि परीक्षा होगी। उनके लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर भाजपा ने कितनी सीटों पर विजय हासिल की।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में प्रचंड जीत हासिल की थी, लेकिन 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी के सामने भाजपा ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम दिग्गजों ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। कांग्रेस भी चुनाव मैदान में थी।
चुनाव प्रचार थमने के बाद आठ फ रवरी को जनता ने मतदान के जरिए अपने फैसले पर मुहर लगा दी। फैसला 11 फ रवरी को आएगा।
एजिग्ट पोल के सर्वे पर यकीन किया जाए तो केजरीवाल फि र से सत्ता वापसी कर सकते हैं किंतु भाजपा भी उभरकर आ रही है। स्थिति पहले जैसे नहीं होगी। दिल्ली की राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों का कहना है कि चुनाव रोचक रहा किंतु असली परीक्षा तो भाजपा सांसदों की होगी। उनके क्षेत्र में विधानसभा सीटों पर भाजपा की स्थिति क्या होगी।
Leave a Reply