Delhi Elections: इस दिन शपथ की तारीख तय, थोड़ी देर में MLA संग बैठक

दिल्ली के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी एक बार फिर विजेता बनकर उभरी है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में AAP ने लगातार दूसरी बार इतिहास रचा है और विरोधियों को जीत की आंधी में उड़ा दिया. मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई. 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस शून्य पर रही. जीत के जश्न में आज क्या-क्या होगा, इस ब्लॉग के साथ बने रहे…

‘प्रधानमंत्री बनें अरविंद केजरीवाल’

इस बीच आरके पुरम से चुनाव जीतीं प्रमिला टोकस का कहना है कि इस बार कैबिनेट में महिला मंत्री की एंट्री भी जरूर होगी. दूसरी ओर अंबेडकरनगर से AAP विधायक अजय दत्त ने कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अब दिल्ली को संभालेंगे, लेकिन हम चाहते हैं कि वो देश के प्रधानमंत्री बनें.

थोड़ी देर में शुरू होगी विधायकों संग बैठक

उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद अब अरविंद केजरीवाल अपने निवास पर वापस आ गए हैं. थोड़ी देर में यहां पर ही विधायकों के साथ बैठक शुरू होगी, जिसमें उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

सोनिया गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार सुबह अरविंद केजरीवाल को फोन पर जीत की बधाई दी. कांग्रेस इस बार भी दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई, लेकिन इस सबसे इतर अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस नेता लगातार बधाई दे रहे हैं. बता दें कि तबीयत ठीक ना होने के कारण सोनिया गांधी इस बार दिल्ली में प्रचार नहीं कर पाई थीं.

उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बुधवार सुबह वह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करने पहुंचे. चुनाव नतीजों के बाद ये पहली औपचारिक मुलाकात है.

रविवार को शपथ ले सकते हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल रविवार को शपथ ले सकते हैं. सूत्रों की मानें तो इस बार अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में ही शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां केजरीवाल के साथ-साथ उनके मंत्री भी शपथ लेंगे.

सामना में शिवसेना ने किया शाह पर वार

दिल्ली के चुनावी दंगल में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है और हर कोई अब उसे निशाने पर ले रहा है. कभी एनडीए में साथी रही शिवसेना ने अब दिल्ली की हार के बाद सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि दिल्ली की जीत में हैरान करने वाला कुछ भी नहीं है, दिल्ली की हार पीएम मोदी से ज्यादा अमित शाह के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शपथ की जानकारी देंगे सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. मनीष सिसोदिया इस दौरान शपथ की तारीख, समय के बारे में जानकारी देंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*