रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है. रायपुर के जोरा में महिलाओं ने खुद ही नाकाबंदी कर दी है। हाउस वाइफ इन महिलाओं का कहना है कि जब लाख समझाइशों के बाद भी घर के पुरुष बाहर निकलने से बाज नहीं आते तो हमने गांव में खुद ही नाका बनाया है। ताकि बेवजह आवजाही करने वालों को रोका जा सके. यहां लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
जोरा गांव में सोमवार की सुबह न्यूज 18 की टीम पहुंची। महिलाओं द्वारा नाकाबंदी की जगह साबुन भी रखा है। कोशिश यही है कि गांव से कोई बाहर न निकले। न बाहर का कोई भीतर जाए. लेकिन इसके बाद भी अगर कोई जरूरी काम बताकर आना जाना कर रहा है तो उन्हें सेनेटाइज भी महिलाओं द्वारा किया जा रहा है. इतना ही नहीं जब ये पता चलता है कि बेवजह लोग बाहर निकले हैं तो डंडे से धुलाई से भी परहेज महिलाएं नहीं कर रही हैं।
शिफ्ट में कर रही ड्यूटी
महिलाओं के नाका पर शिफ्ट में ड्यूटी तय की गई है. सोमवार को पहली शिफ्ट में संजू, प्रतिमा कुमारी और दुर्गा के साथ चार और महिलाएं ड्यूटी पर हैं. संजू कहती हैं- आखिर हमें चकमा देना आसान नहीं है. क्योंकि घर की महिलाओं से बेहतर कौन समझ सकता है कि जरूरत कितनी है बाहर जाने की. गांव के आदमियों को लड़कों को बाहर जाने का बड़ा शौक है. जरूरी सामान के बहाने बाहर निकल रहे हैं. अब इन बहानो से तंग आकर हमने नाका बनाया है। जरूरत पड़ती है तो डंडे भी चला लेते हैं. खासतौर पर गांव के युवाओं को।
..तो दी समझाइस
अचानक बार बार समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे गांव के एक 20 साल के युवा पर चिल्लाती है. संजू स्थानीय छत्तीसगढ़ी बोली में कहती हैं- अब तैं नहीं मानेस त तोला छरहूं. युवा जवाब देता है कि चाची ते मोला मीडिया के सामने छरहूं कथस. पीटे के बात करथस का इज्जट रह जाहि मोर, लेकिन तब तक इस युवा को दुर्गा दो डंडे झाड़ चुकी थीं।
Leave a Reply