बेंगलुरु। देश भर में लॉकडाउन के चलते कई जगहों पर लोगों को आवश्यक वस्तुएं या तो मिल नहीं पा रही हैं या उन्हें इसके लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच उत्तर कर्नाटक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग दूध का वितरण ना हो पाने के कारण उसे नहर में बहा रहे हैं.
Over 1,500 litres of milk were thrown away in Chikkodi, North Karnataka as it could not be distributed. Dairies will now pay only ₹15 instead of ₹32/litre#coronavirusoutbreak #21daylockdown @maryashakil @deepab18 pic.twitter.com/7xCzmvk5JO
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) March 31, 2020
जारी किये गये वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक नहर में दूध बहा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान डेयरी भी 32 रुपये प्रति लीटर की जगह 15 रुपए प्रति लीटर दूध खरीद रही हैं. बताया गया कि उत्तर कर्नाटक के चिक्कोडी में 1500 लीटर दूध नहर में बहाया गया.
दूध बहाते हुए लोग गो कोरोना गो के नारे भी लगाए. बता दें लॉकडाउन के चलते राज्य के कई इलाकों में दूध की आपूर्ति ठप है. इसके चलते दूध बिक नहीं रहे वहीं डेयरी भी उचित दाम पर दूध नहीं खरीद रहे.
राज्य की दुग्ध इकाई KMF ने भी दुग्ध उत्पादकों से दूध खरीदने से मना कर दिया है जिसके चलते उनके सामने यह संकट आ गया. मिली जानकारी के अनुसार इलाके में होटल और रेस्तरां बंद होने की वजह से भी दूध की सप्लाई नहीं हो पा रही है. दूध की खरीद में गिरावट आई है क्योंकि दूसरे राज्यों को ढाई लाख दूध की आपूर्ति ठप है.
Leave a Reply