अगर आपका शहर है कोरोना के हॉटस्पॉट जोन में, तो ये जानना है ज़रूरी

fresh Covid cases

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस बीच बुधवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने उन इलाक़ों को चिन्हित किया है जहां कोरोना संक्रमण के मामले ज़्यादा हैं और उन्हें हॉटस्पॉट घोषित करके सील करने के आदेश दिए हैं.

दिल्ली सरकार ने 20 इलाकों को बुधवार रात 12 बजे से सील कर दिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के 15 ज़िलों में 104 हॉटस्पॉट यानी सबसे संवेदनशील इलाक़ों का चयन किया गया है और उन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है.

इसके साथ ही दिल्ली और यूपी में सभी के लिए मास्क पहनना भी ज़रूरी कर दिया गया है. जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

फ़िलहाल यह आदेश 15 अप्रैल की सुबह तक लागू रहेगा.

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में जिन 20 इलाक़ों को सील किया गया है सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि इन इलाक़ों तक ज़रूरी सामान पहुंचता रहे.

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि हॉटस्पॉट घोषित कर सील किए गए इलाक़ों में 100 फ़ीसदी होम डिलिवरी सुनिश्चित की जाएगी.

उन्होंने कहा, ”स्वास्थ्य सेवाओं अलावा सारी सेवाएं बंद रहेंगी. कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. कम्युनिटी ट्रांसमिशन न हो इसलिए यह क़दम उठाया गया है.”

लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है और इस दौरान सिर्फ़ ज़रूरी सेवाओं जैसे स्वास्थ्य और खाने-पीने की चीज़ों से जुड़ी दुकानें खोलने के ही आदेश हैं. लेकिन जिन इलाक़ों को हॉटस्पॉट चिन्हित कर सील किया गया है वहां अब सिर्फ़ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थान ही खुलेंगे. इसके अलावा सिर्फ़ डिलिवरी सर्विस से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति होगी.

हॉटस्पॉट घोषित किए गए जिन इलाक़ों को सील किया गया है वहां लोगों के घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.
ज़रूरी चीज़ों की डिलिवरी घर में ही होगी. लोग ज़रूरी सामान और दवाएं ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
सरकार ने एक कॉल सेंटर स्थापित किया है जहां फ़ोन करके लोग ज़रूरी चीज़ों का ऑर्डर दे सकते हैं.
इन सभी जगहों पर जिन लोगों को लॉकडाउन के दौरान कर्फ़्यू पास जारी किए गए हैं उनकी समीक्षा की जाएगी और गैर-ज़रूरी पास रद्द किए जाएंगे.
सब्जी और फलों के बाज़ार जहां लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है वो भी बंद रहेंगे.
इलाक़े से बाहर आने-जाने की अनुमित सिर्फ़ ज़रूरी सेवाओं में लगे लोगों और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए ही होगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*