लॉकडाउन: ग्रहण के समय ये चार काम न करें, नहीं हो सकता है बुरा परिणाम!

नई दिल्ली। आने वाले जून का महीना खगोलीय घटनाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस महीने होने वाली खगोलीय घटनाओं पर दुनिया भर के वैज्ञानिकों और ज्योतिष शास्त्र के विद्वानों की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि जून के महीने में 2 ग्रहण हैं। जी हां इस बार जून के महीने में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण है। इन ग्रहणों का भारी असर देखा जाएगा. खास बात ये है कि इसका असर देश और दुनिया पर भी दिखाई देगा. इस वर्ष 5 जून को चंद्र ग्रहण और 21 जून को सूर्य ग्रहण है। इन दोनों ही ग्रहणों को भारत (India) में देखा जा सकेगा। इस साल पड़ने वाले ग्रहणों की बात करें तो इस वर्ष 6 ग्रहण लगेंगे। वहीं इस वर्ष 5 जून से 5 जुलाई के मध्य ही तीन ग्रहण लगने जा रहे हैं।

ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा?
यह सूर्य ग्रहण भारत, दक्षिण-पूर्व यूरोप, हिन्द महासागर, प्रशांत महासागर, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के प्रमुख हिस्सों में देखा जा सकेगा. चंद्र ग्रहण यूरोप, भारत सहित एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा।

आइए जानते हैं सूर्य और चंद्र ग्रहण के असर से बचने के लिए कौन से ऐसे 4 काम हैं जिन्हें करने से सबको बचना चाहिए नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।

खाना न खाएं
कई वैज्ञानिक शोधों में यह बात कही जा चुकी है कि ग्रहण के समय मनुष्य की पाचन शक्ति बहुत शिथिल हो जाती है। ऐसे में पेट में दूषित भोजन और पानी जाने पर बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है। मान्यता है कि ग्रहण से पहले ही जिस पात्र में पीने का पानी रखते हों उसमें कुशा और तुलसी के कुछ पत्ते डाल देने चाहिए. कुशा और तुलसी में ग्रहण के समय पर्यावरण में फैल रहे जीवाणुओं को संग्रहित करने की अद्भुत शक्ति होती है।

ग्रहण की छाया
चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से ग्रहण की छाया पड़ने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ग्रहण के दौरान निकलने वाली किरणें बेहद हानिकारक होती हैं जिसका प्रभाव गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ सकता है।

पूजा-पाठ
ग्रहण के समय कहा जाता है कि पूजा पाठ नहीं करना चाहिए. यही कारण है कि कई मंदिरों में भी मंदिर के कपाट ग्रहण के समय बंद कर दिए जाते हैं. ऐसे में पूजा, उपासना या देव दर्शन करना वर्जित होता है इसलिए आप अपने मन में ईश्वर को याद करें।

शारीरिक संबंध
ग्रहण के समय कभी भी पति-पत्नी को शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए। कहा जाता है कि इस समय बनाए गए शारीरिक संबध से पैदा हुए बच्चे को जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*