मथुरा: सोमवार को कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। चार नए मरीज भी मिले। इन सभी लोगों ने अपनी कोविड जांच निजी लैब से कराई थी। हालांकि यह संख्या प्रशासन ने सरकारी आंकड़ों में शामिल नहीं की है। जिले में अब तक 172 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
गांव जुल्हैदी में कोरोना पॉजिटिव 61 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। महिला पिछले चार दिन से बीमार थी। महिला का स्थानीय निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। 13 जून को सैंपल जांच के लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और रविवार रात महिला की मौत हो गई।
स्टाफ नर्स भी संक्रमित
सोमवार को चार और लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आई। इन सभी ने निजी लैब में जांच कराई थी। इनमें से एक नौहझील से 84 वर्षीय, दूसरा कृष्णकुंज से है। मथुरा निवासी भरतपुर के अस्पताल की स्टाफ नर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
गोवर्धन चौराहा स्थित गेट बंद कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय महिला की फरीदाबाद स्थित निजी अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। सभी संक्रमितों के परिवार को क्वारंटीन कर पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया गया है।
निजी अस्पतालों की जांच रिपोर्ट को फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने अपने आंकड़े में शामिल नहीं किया है। मृत महिला की गिनती भी जिले के कोरोना से मृतकों में नहीं होगी।
मथुरा में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
15 जून तक संक्रमितों की संख्या – 172
ठीक हुए मरीजों की संख्या – 77
कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या – 7
कुल एक्टिव केस – 88
Leave a Reply