नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो महीने से ज्यादा वक्त से स्कूल-कॉलेज बंद है। कोरोना वायरस के फैसले संक्रमण को देखते हुए इसे बंद रखने का फैसला किया है, लेकिम महाराष्ट्र सरकार अब स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र से स्कूल 1 जुलाई से खोले जाने की तैयारी की जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अधिकांश पैरेंट्स चाहते हैं कि स्कूलों को न खोला जाए। तब तक जब तक की कोरोना वायरस का वैक्सीन नहीं बन जाता, वहीं महाराष्ट्र सरकार ने 1 जुलाई से स्कूलों को खोलने की तैयारी कर ली है और इसके लिए शिड्यूल भी शेयर किए गए हैं।
PM मोदी ने बैठक के बाद लॉकडाउन को लेकर सुनाया ये बड़ा फैसला
1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल
महाराष्ट्र सरकार ने रेड जोन के बाहर सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी कर ली है। जहां बाकी राज्यों में और केंद्र सरकार इस पर विचार ही कर रही है और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों पर विचार कर रही है तो वहीं महाराष्ट्र सरकार ने इस दिशा में सर्कुलर जारी कर स्कूलों को खोलने की तैयारी कर ली है। महाराष्ट्र में 1 जुलाई से स्कूलों को खोलने के लिए सर्कुलर जारी किया गया है। सरकार ने सर्कुलर जारी कर बताया कि वो कब तक उसकी स्कूलों को खोलने की योजना है।
सुशांत सिंह खुदकुशाी केस: मामले में करण जौहर-सलमान खान समेत 8 के खिलाफ केस दर्ज, खुलासा
ऐसे खुलेंगे स्कूल
स्कूलों को खोलने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बैठक की। सरकार ने साफ किया है कि स्कूल रेड के बाहर के इलाकों में खुलेंग। रेड जोन के बाहर पड़ने वाले स्कूलों को ही सिर्फ खोला जाएगा। सरकार जुलाई में फिलहाल 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की क्लासेस को खोलने जा रही है। वहीं 6ठी, 7वीं, 8वीं तक की क्लासेस को अगस्त में शुरू किया जाएगा। जबकि तीसरी, चौथी और पांचवी की क्लासेस सितंबर में खोलने जाएंगे। वहीं पहली और दूसरी क्लास की स्कूल अभी फैसला नहीं किया गया है।
बड़ी खबर: भारतीय सेना को चीन की हरकतों का जवाब देने के लिए दी खुली छूट
ऑनलाइन क्लासेस की भी व्यवस्था
सरकार ने कहा है कि जिन इलाकों में कोरोना के मरीज है, वहां स्कूल नहीं खोले जाएंगे । ऐसे में उन जगहों के लिए ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेगी। हालांकि सरकार ने अपने सर्कुलर में कहा है कि ऑनलाइन क्लासेस तीसरी कक्षा से शुरू होगी और तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा के लिए सिर्फ 1 घंटे की क्लास होगी, जबकि छठी से आठवीं तक के लिए 2 घंटे के क्लासेस होंगे।
Leave a Reply