कांग्रेस प्रत्याशी ने भरी सभा में फाड़ दिया अपना कुर्ता, फिर ली ये प्रतिज्ञा

कांग्रेस प्रत्याशी ने भरी सभा में फाड़ दिया अपना कुर्ता
कांग्रेस प्रत्याशी ने भरी सभा में फाड़ दिया अपना कुर्ता

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नेताओं द्वारा जनता से खूब वादे किए जा रहे हैं. कोई 10 लाख नौकरियां देने का दावा कर रहा है, तो कोई बिहार में बदलाव की बात कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी ने सभा में आए लोगों से अनुमंडल को जिला बनाने का वादा करते हुए अपना कुर्ता ही फाड़ दिया. साथ ही प्रतिज्ञा ली कि जब तक अपना ये वादा पूरा नहीं करेंगे, तब तक कपड़े नहीं पहनेंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका, IPL से ये ऑलराउंडर बाहर

दरअसल, समस्तीपुर जिले की रोसड़ा विधानसभा से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नागेन्द्र कुमार विकल चुनावी मैदान में हैं. नागेन्द्र कुमार ने एक बैठक को संबोधित किया. बैठक में आए लोगों से उन्होंने कहा कि मैं आज प्रतिज्ञा करता हूं कि जब तक रोसड़ा अनुमंडल को जिला नहीं बना दूंगा, तब तक कपड़े नहीं पहनूंगा. यह कहते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने भरी सभा में अपना कुर्ता फाड़ दिया.  कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अपना कुर्ता फाड़कर मैंने प्रतिज्ञा तो ले ली है, लेकिन अब मेरी लाज आप लोगों के हाथ में हैं. कांग्रेस नेता की इस प्रतिज्ञा के बाद सभा में मौजूद लोगों में उत्साह छा गया.

खुशखबरी: बिहार के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, बेरोजगारों को 1500 रुपए महीना देने का वादा

बता दें कि रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय को वर्षों से जिला बनाने की मांग चली आ रही है. इस मांग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी नागेन्द्र कुमार ने एक बार फिर जनता की दुखती नब्ज पर हाथ रख दिया है. इस मांग को लेकर कई बार बड़े आंदोलन भी हो चुके हैं, लेकिन अब तक रोसड़ा को जिला नहीं बनाया जा सका है.  इस बार के चुनाव में रोसड़ा को जिला बनाने का मुद्दा काफी अहम है. इसी को देखते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपने कुर्ते को फाड़ते हुए रोसड़ा को जिला बनाने की प्रतिज्ञा ली है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*