
भरतपुर। शहर के सर्राफा बाजार में भवन निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां तीसरी मंजिल से ईंटों का पिलर सड़क पर जा रहे दो राहगीरों पर जा गिरा. हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। हादसे में एक राहगीर गंभीर रूप से घायल (प्दरनतमक) हो गया. घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह निर्माण कार्य नगर निगम की अनुमति के बिना चल रहा था. निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया. यह हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
#WATCH राजस्थान: भरतपुर के सर्राफा बाज़ार में कल एक निर्माणाधीन इमारत का पिलर गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। pic.twitter.com/rpPDvX1lS1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2020
पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार को दोपहर बाद हुआ. सर्राफा बाजार में एक जगह बहुमंजिला भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. यह इलाका भीड़भाड़ वाला है। दोपहर बाद करीब 4 बजे अचानक इस भवन की तीसरी मंजिल से ईंटों का एक भारी भरकम पिलर नीचे आ गिरा। यह पिलर वहां से गुजर रहे दो राहगीरों पर आ गिरा। एक राहगीर ने तो खुद को बचा लिया। लेकिन दूसरा अपने आप को नहीं बचा पाया. इससे वह पिलर के नीचे दब गया. हादसा होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया।
निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा था
पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य बिना नगर निगम अनुमति के चल रहा था. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा था लेकिन नगर निगम ने इसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की. अब हादसा हो जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गनीमत यह रही कि राहगीर की जान बच गई, अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता था. स्थानीय लोगों में पुलिस और नगर निगम के प्रति रोष व्याप्त है.
Leave a Reply