चाणक्य नीतिः ऐसे लोगों पर हमेशा रहता है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, बरसता है धन

नई दिल्ली। चाणक्य नीति  आचार्य चाणक्य एक कुशल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ, प्रकांड अर्थशास्त्री के रूप में विश्व विख्‍यात हुए। आज भी चाणक्य के बताए गए सिद्धांत और नीतियां प्रासंगिक हैं. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति के माध्‍यम से जीवन की कुछ समस्‍याओं के समाधन की ओर भी ध्‍यान दिलाया है। चाणक्‍य नीति में जीवन को सफल बनाने के साथ कुछ अहम बातें भी बताई गई हैं। चाणक्‍य नीति कहती है कि अगर हम किसी से कुछ पाना चाहते हैं, तो उससे ऐसे शब्द बोलें जिससे वह प्रसन्न हो जाएं. आज हम आपके लिए हिंदी साहित्य दर्पण के साभार से लेकर आए हैं आचार्य चाणक्य की कुछ नीतियां। इनको जीवन में उतार कर व्‍यक्ति जीवन में न सिर्फ सफल ही हो सकता है, बल्कि धनी बना सकता है. इसलिए जीवन में इन बातों पर जरूर ध्‍यान दिया जाना चाहिए।

मेहनत करने वालों पर
चाणक्य नीति के अनुसार, मां लक्ष्मी हमेशा मेहनती लोगों पर कृपा करती हैं. जो लोग पूरे मन से परिश्रम करते हैं उन्हें देर में ही सही लेकिन मां लक्ष्मी की कृपा जरूर मिलती है।

ईमानदार लोगों के साथ रहता है आशीर्वाद
चाणक्य नीति के अनुसार, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद ईमानदार लोगों पर बना रहता है. जो जातक बिना मेहनत के किसी के साथ छल कर के धन हासिल करना चाहते हैं। मां लक्ष्मी उनका साथ कभी नहीं देती हैं. ऐसे जातकों को कई कष्टों का सामना करना पड़ता है।

सत्य का मार्ग अपनाएं
चाणक्य नीति के अनुसार, मां लक्ष्मी हमेशा उन जातकों पर कृपा करती हैं जो सत्य के मार्ग पर चलते हैं. जो लोग मानवता का धर्म निभाते हैं मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा उनपर बनी रहती है. ऐसे लोगों के जीवन में पैसों की कमी नहीं रहती और सम्पन्नता बनी रहती है. ऐसे लोगों का जीवन सुख, सुविधा और ऐश्वर्य से परिपूर्ण होता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*