
प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा/लखनऊ । योगी सरकार यूपी के मथुरा-वृंदावन समेत सात शहरों को नए साल से स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य प्रारंभ कराने जा रही है। इसमें अयोध्या, मेरठ, फिरोजाबाद, गोरखपुर, शाहजहांपुर तथा गाजियाबाद भी शामिल बताए जा रहे हैं। पहले चरण में सभी शहरों में 50-50 करोड़ रुपये का काम होगा। इस बावत निकाय निदेशालय ने संबंधित शहरों के नगर आयुक्तों को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 17 नगर निगम हैं। इनमें से केंद्र सरकार ने 10 शहरों आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, वाराणसी, झांसी, बरेली, सहारनपुर और मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए शामिल किया है।
इन शहरों में स्मार्ट सिटी परियोजना में काम चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शेष सात बचे नगर निगमों को अपने खर्च पर स्मार्ट सिटी बनाने का फैसला किया है। इसके लिए बजट की व्यवस्था भी हो चुकी है, लेकिन इन सभी नगर निगमों का डीपीआर नहीं बन पाया है। मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद स्थानीय निकाय निदेशालय ने सातों नगर निगमों को माह के अंत तक डीपीआर भेजने का निर्देश दिया है। उनसे कहा गया है डीपीआर के आधार पर उन्हें पैसा दिया जाएगा और नए साल से उन्हें काम शुरू कराना होगा। सरकार की मंशा है कि जरूरत के आधार पर आधुनिक बस स्टाप बनाए जाएं।
24 घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था हो। पुराने क्षेत्रों को हेरिटेज के रूप में विकसित करने,। प्रमुख स्थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधाएं देने, शहर के सभी घरों में सीवर के कनेक्शन अनिवार्य रूप देने, घनी आबादी वाले शहरों की सड़कें चौड़ी करने, कूड़ा फेंकने के लिए जरूरत के आधार पर डस्टबिन रखने, मुख्य मार्गों के किनारे सुंदरीकरण के लिए गमले रखाए जाएंगे और पौधे लगाने, शहरों में और बेहतर सुधार के लिए लोगों के सुझाव लेने पर जोर दिया है।
Leave a Reply