यूनिक समय, मथुरा। चल यार धक्का मार..बंद है मोटर कार। एक फिल्म का गाना यहां पर 108 नंबर की एंबुलेंस पर सटीक बैठ रहा है। मरीज को लेने जा रही एंबुलेंस खराब हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिला अस्पताल से चंद कदमों की दूरी पर सरकारी एंबुलेंस 108 अचानक चलते-चलते बंद हो गई। जिला अस्पताल से निकलते ही विकास मार्केट के पास जाकर एंबुलेंस बंद हो गई। बमुश्किल कर्मचारियों ने एंबुलेंस को धक्का देकर जिला अस्पताल के अंदर पहुंचाया।
जब चालक से एम्बुलेंस खराब होने की वजह पूछी गई तो एंबुलेंस चालक कैमरे से भागता हुआ नजर आया। नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने एंबुलेंस को दुरुस्त कराने के पहले से ही निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही एंबुलेंसों को दुरुस्त करा दिया जाएगा। गौरतलब है कि आए दिन कहीं ना कहीं शहर में आपको एंबुलेंस 108 में कर्मचारी धक्का लगाते हुए दिख जाएंगे। वही जब एंबुलेंस खुद ही बीमार है। तो बीमार मरीज को लेने के लिए कैसे जाएंगे। जिला अस्पताल में खड़ी हुई एंबुलेंस 108 और 102 आपको कहीं ना कहीं किसी ना किसी चौराहे पर खराब होती हुई दिख जाएगी। मेंटीनेंस की कमी और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सरकारी एंबुलेंस दम तोड़ती हुई नजर आ रही है।
Leave a Reply