शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले टैक्सी ड्राइवर की 11 घंटे तक असहनीय पीड़ा से जूझने के बाद मौत हो गई। दरअसल, आत्महत्या के लिए ट्रेन के आगे कूदने से टैक्सी ड्राइवर का शरीर दो हिस्सों में कट गया था। शरीर दो हिस्सों में कटने बाद भी उसकी मौत नहीं हुई और उसे असहनीय पीड़ा से गुजरना पड़ा। वह किसी तरह पास की नहर में चला गया, जिससे उसके शरीर से खून निकलना थम गया
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को जिंदा देखकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. 11 घंटे तक डॉक्टर ड्राइवर के शरीर को खून देकर उसकी जान बचाने जुटे रहे, लेकिन उसकी देर रात मौत हो गई।
मामला थाना रोजा के स्टेडियम के पास का है. यहां टैक्सी चालक हर्षवर्धन वेतन न मिलने से परेशान था. पता चला है कि ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग निवासी 19 साल का हर्षवर्धन अपनी मां से पैसे लेकर घर से निकला था। हर्षवर्धन ने तेजी से आ रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। आत्महत्या के लिए लगाई छलांग से हर्षवर्धन का शरीर दो टुकड़ों में कट गया। आधा हिस्सा कटने के बाद पास में एक नाले में बह रहे पानी में चला गया, जहां उसका ब्लड रुक गया. इस दौरान मालगाड़ी के चालक ने उसे जिंदा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
डाॅक्टरों ने की जान बचाने की जीतोड़ कोशिश
पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करायां शरीर के दो टुकड़े होने के बावजूद भी वह अभी भी जिंदा था. जिसके चलते डॉक्टर उसे लगातार खून देकर उसकी जान बचाने में जुटे रहे. उम्मीद भी की जा रही थी कि यह युवक अब जिंदा रहेगा। 11 घंटे तक डॉक्टर ड्राइवर के शरीर को खून देकर उसकी जान बचाने जुटे रहे लेकिन उसकी देर रात मौत हो गई।
Leave a Reply