
यूनिक समय, वृंदावन। अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महा अभियान धर्म नगरी से भी शुरू हो गया है। अटल्ला चुंगी स्थित राम मंदिर से निधि समर्पण के लिये जनजागरण शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों ने राम नाम संकीर्तन एवं रामनाम के जयघोष भी लगाए। शोभायात्रा में रघुनाथ दास महाराज, बलराम दास, जिला प्रचारक मनोज ,जिला कार्यवाह अरुण,नगर विस्तारक भोज राज,जिला बौद्धिक प्रमुख सुशील,नगर संघ चालक प्रेम शंकर वैद्य, जिला संयोजक धर्म जागरण राजेश चतुर्वेदी, विनीत शर्मा, मुकेश गौतम, बच्चू सिंह ,प्राण वल्लभ,महेंद्र चौहान, पूजा चौधरी तथा महिमा अरोड़ा आदि ने भाग लिया।
राम नाम के जयघोष से गूंज उठा कोसीकलां
यूनिक समय, कोसीकलां। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान अंतर्गत शहर में निकाली गई बाइक रैली में शामिल राम भक्तों के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। तालाबशाही स्थित मां पथवारी देवी मंदिर पर वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने हर धर्म के लोगों से स्वेच्छा के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए निधि दान करने का आह्वान किया। निधि समर्पण अभियान के संरक्षक कमल किशोर वाष्र्णेय, जिला पंचायत सदस्य नरदेव चौधरी, भाजपा नेता तरुण सेठ आदि ने राम मंदिर निर्माण के लिए सभी से स्वेच्छा से सहयोग देने पर जोर दिया।
अयोध्या में मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर का निर्माण
यूनिक समय, छाता (मथुरा)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में ग्राम पैगांव में राम मंदिर निर्माण निधि संकलन कार्यक्रम में राम कथा वाचक अतुल कृष्ण महाराज ने आज वर्षों बाद मर्यादा पुरुषोत्तम के मंदिर का निर्माण केवल एक मंदिर का ही निर्माण नहीं है अपितु एक राष्ट्र निर्माण है। धर्म जागरण के जिला संयोजक केके पाठक एडवोकेट, जिला संघचालक लक्ष्मण प्रसाद ने राम मंदिर निर्माण के लिए अधिक से अधिक निधि समर्पण करने का आह्वान किया। इस मौके पर सतीश चंद जादौन, ज्ञानेंद्र राणा, दीपक शर्मा, आरपी सिंह, राजू भार्गव, दीपक चौधरी एवं डालचंद चौधरी उपस्थित थे।
आजनोंख में राम भक्तों ने निकाली शोभायात्रा
यूनिक समय, बरसाना। राधा रानी की प्रधान सखी इंदु लेखा के गांव आजनोंख में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह को राम भक्तों ने नाचते गाते हुए शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा का शुभारंभ संत वैष्णव दास महाराज व सुभाष ठाकुर पप्पू ठाकुर ने डोली में विराजमान श्री राम जी के चित्रपट पर पुष्प बरसा कर आरती उतारकर किया। शोभायात्रा का समापन अंजन बिहारी मंदिर पर किया गया। इस अवसर पर हरि सिंह एवं नारायण सिंह आदि शामिल हुए।
Leave a Reply