
यूनिक समय, गोकुल (मथुरा)। सांसद हेमामालिनी ने रमणरेती में संत काष्र्णि गुरुशरणानंद महाराज का आशीर्वाद लेकर गोकुल के रसखान समाधि व ब्रह्मांड घाट का निरीक्षण किया।
उन्होंने तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप से जानकारी ली। प्रश्न किया कि रसखान समाधि पर क्या-क्या विकास कार्य कराए जा रहे हैं और उन्होंने रसखान समाधि पर एक कार्यक्रम करने की इच्छा जाहिर की।
उन्होंने कहा कि यहां पर जल्दी ही एक अपना प्रोग्राम करेंगी।
सांसद हेमामालिनी ने नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित से भी गोकुल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। चेयरमैन ने गोकुल में और अधिक विकास कार्य कराने की मांग की। सांसद ने कहा कि उनको प्रस्ताव दीजिए। वह आपके प्रस्तावों को जल्दी मंजूरी दिलाएंगी।
Leave a Reply