
संवाददाता
यूनिक समय, बरसाना (मथुरा)। थल सेना दिवस पर शहीद भगत सिंह क्रांतिदल के बैनर तले आयोजित बालक बर्ग की पांच किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में बरसाना और आस पास के 21 गांवों के सैकड़ों युवकों ने भाग लिया।
इसमें ओमकार बरसाना प्रथम, आमिर खान जरेला नगला द्वितीय, कान्हा यादव बरसाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
शहीद भगत सिंह क्रांति दल के संस्थापक पदम फौजी थाना बरसाना के इंस्पेक्टर आजाद पाल सिंह और कस्बा इंचार्ज शिवकुमार शर्मा ने विजेताओंं को दुपट्टा ओढ़ाकर नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।
श्री फौजी ने कहा कि बरसाना में एक मिनी स्टेडियम का होना बहुत जरूरी है, जिससे कि आने वाले समय में बरसाना क्षेत्र के बच्चों को आर्मी, पुलिस भर्ती की तैयारी करने में परेशानी नही आयेगी। उन्होंने लड़कियों के लिए एक डिग्री कॉलेज और राधा बिहारी इंटर कॉलेज में एनसीसी संबद्ध किए जाने की मांग की। इस मौके पर ओमप्रकाश, गुड्डू, कपिल, हरिओम, सागर, आदि लोग मौजूद थे।
Leave a Reply