डाकिया की करतूत से युवक अवाक, जिंदगी के सपने को पानी में डुबोने की कोशिश

बांटने के बजाय डाक के पैकेट को नाले में डाल गया
प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। एक डाकिया की करतूत से बड़ी संख्या में युवकों के सपनों पर पानी फिर गया या किसी के जरुरत कागजात पानी में डूबने से बच गए। यदि किसी की नजर नहीं पड़ती तो डाक का पैकिट नाले के पानी में गल जाता है। फिर लोग अपने आधार कार्ड, कॉल लैटर आदि के लिए इधर से उधर भटकते।

मामला है ग्राम धनगांव और अडूकी का। यहां के नाले में युवकों को पैकिट दिखाई दिया। उन्होंने उसे बाहर निकाला तो माथा ठनक गया। वह उस पैकेट को लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे। युवकों ने पैकेटों में लिफाफों को कार्यालय के बाहर ऐसे सजा दिया, जैसे कोई प्रदर्शनी लग रही हो। वीरेश भाटी आदि युवकों ने बताया कि सीआरपीएफ के लिए करीब 20 युवकों के फिजिकल के एडमिट कार्ड थे। किसी के आधार कार्डों के लिफाफे थे। किसी के अन्य दस्तावेज। युवकों ने थाने में डाकिया के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*