संघ प्रमुख वृंदावन में बनाएंगे नई रणनीति, कल से 21 जनवरी तक केशव धाम में प्रवास

प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत फिर योगीराज श्रीकृष्ण नगरी में नई रणनीति की तैयारी करेंगे। उनका चार दिवसीय प्रवास राजनीति के गलियारों में कुछ इस तरह का संकेत दे रहा है। हालांकि प्रशासन के पास आए कार्यक्रम में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उनके आने से पहले केशवधाम के चारों ओर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
कार्यक्रम के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत 18 से 21 जनवरी तक यहां रहेंगे।

यह चर्चा है कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद की कई हस्तियां केशव धाम पहुंचेंगी। वह संघ प्रमुख के साथ विचार विमर्श करेंगी। संकेत मिल रहे हैं कि श्रीराम ंमंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान पर भी चर्चा हो। कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण काल के कम होने के बाद संघ प्रमुख की वृंदावन यात्रा कई मायनों में अलग हो रही है। केशव धाम के बंद कमरा में संघ प्रमुख राजनीति पर क्या चर्चा करते हैं और किसको क्या मंत्र देते हैं।

यह अंदर खाने की बात है। वैसे कार्यक्रम के बारे में यह बताया जा रहा है कि 20 जनवरी को संघ प्रमुख मोहन भागवत रामकली बालिका विद्या मंदिर का लोकार्पण करेंगे। देश भर के मीडिया की निगाहें संघ के प्रमुख कार्यक्रमों के हलचल पर रहेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*