संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जिले को हरा- भरा बनाने के लिए सभी विभाग बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर लें। मार्च तक सभी विभाग अपनी योजना के तहत गढ्ढे खुदवा लें, जिससे मानसून के समय वृक्षारोपण किया जा सके।
यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ ने कलेक्टे्रट सभागार में वृक्षारोपण/पर्यावरण समिति की बैठक में दिये। उन्होंने गत वर्ष में किये गये वृक्षारोपण में जियो टैगिंग न करने वाले विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाये।
उन्होंने कहा कि सभी ग्रामसभाओं से वृक्षारोपण हेतु प्रस्ताव करा लिया लाये तथा प्रस्ताव स्वीकार के पश्चात ही जहां संभव हो वहां मनरेगा से गढ्ढे खोदने का कार्य प्रारम्भ करा लिया जाये।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक लेते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त जो वॉटरबॉडी खराब आवस्था में हो, उनका जीर्णोद्वार किया जाये । मथुरा के पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए जिला पर्यावरण प्लान यथाशीघ्र बनाया जाये। उन्होंने ई-वेस्ट तथा बायोमेडिकल बेस्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि बायोबेस्ट मैनेजमेंट मेडिकल द्वारा सभी सरकारी एवं प्राईवेट अस्पतालों से मेडिकल बेस्ट एकत्रित किया जाता है तथा उसका निस्तारण किया जाता है।
मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया कि अधिकांश उद्योग सीएनजी पर निर्भर हैं, साथ ही पानी के शोधन हेतु 06 एसटीपी कार्यरत हैं। जिनमें पानी शोधन करके यमुना नदी में भेजा जाता है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महावन/ज्वांइट मजिस्टे्रट दीक्षा जैन, डीएफओ रघुनाथ मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी जगदीश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजया चौधरी, उपायुक्त उद्योग, रामेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply