
शिक्षा संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण के बाद कक्षा छह से लेकर आठ तक स्कूूल दस फरवरी से खुल रहे हैं। स्कूल खुलने की खबरों के साथ स्टूडेंट्स भी तैयारी में जुट गए थे। बाजार से सामान लेकर बस्तों को तैयार कराया जा रहा है। माता-पिता भी लाडले और लाड़लियों को स्कूल भेजने के लिए उनकी डे्रसों को लेकर तैयार कर रहे हैं। स्कूल खुलते हीं आपस जब बच्चे मिलेंगे तो वह अपने मन की बात दोस्तों से शेयर करेंगे। कैसा बीता कोरोना संक्रमण काल और अब क्या स्थिति है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 10 फरवरी से कक्षा छह से आठ तक स्कूलों को खोलने की अनुमुति दे दी है। सरकारी फरमान आते ही स्कूलों के कक्षों में साफ सफाई शुरु करा दी गई। छात्र-छात्राओं के घरों पर स्कूलों की ओर से मैसेज के जरिए खबर दे दी गई। अब इंतजार है तो स्कूल खुलने का और बच्चों के आने का। निजी स्कूलों की बसें भी कल से घरों पर पहुंचकर स्टूडेंट्स को लाने के लिए पहुंचेंगी। माता-पिता की सहमति के बाद बच्चे स्कूल आएंगे। इसके लिए सहमति पत्र स्कूलों में पहुंचने शुरु हो गए हैं। अब इंतजार है कि कक्षा एक से पांच तक स्कूलों के खुलने का। वह भी एक मार्च से खुल जाएंगे। हालांकि कक्षा हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के बच्चों के लिए कॉलेज पहले ही खोल दिए गए थे।
Leave a Reply