रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा कुंभ मेला क्षेत्र

वृंदावन। कुंभ मेला का सबसे आकर्षण का केंद्र ब्रह्मर्षि संत देवराह बाबा के पास बना पौंटून पुल है। सायं को अंधकार में डूबने के बाद वह विद्युत की रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठता है। इस नजारे को देखने के लिए लोगों की आंखें टकटकी लगाए रह जाती हैं। इसी तरह से उप्र संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय की ओर से सजाए जा रहे मंच का नजारा होगा। यहां ब्रज की संस्कृतियों के साथ कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। पंडाल में भी ब्रज की प्राचीन धरोहरों के बारे में चित्रण होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 14 फरवरी को आने की सूचना पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी सौम्या अग्रवाल, एसई आनंद प्रकाश शुक्ला, एक्सईन राजीव कालरा, एसडीओ विकास शर्मा, जेई दीपक कुमार के साथ एमपी सिंह, संजय यादव एवं रविमोहन ने कुंभ मेला क्षेत्र में विद्युत कार्यों का निरीक्षण किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*