जियो का सस्ता प्लान: सिर्फ 129 रूपये में रिचार्ज पर महीने भर पाएं फ्री अनलिमिटेड कॉल और डेटा!

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के सस्ते प्लान की लिस्ट में कई शानदार ऑप्शन्स मौजूद हैं। कंपनी ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान पेश करता है। कंपनी ग्राहकों को 100 रुपये के करीब कीमत के भी प्लान ऑफर करता है। खास बात ये है कॉलिंग से लेकर इंटरनेट डेटा तक जियो कम कीमत में हर तरह के बेनिफिट ऑफर करता है। अगर आपका बजट कम है और ज़्यादा बेनिफिट चाहते हैं तो जियो 129 के सस्ते रिचार्ज प्लान में कई फायदे देता है। आइए हम बात जानते हैं Jio के 129 रुपये वाले प्लान की पूरी जानकारी और बेनिफिट्स के बारे में…

जियो के सस्ते प्लान में से एक इस 129 प्लान में यूज़र्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहक सिर्फ 129 रुपये का रिचार्ज करा कर टोटल 2GB का बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी का यह प्लान ‘Affordable Packs’ कैटेगरी में रखा गया है। इसमें ग्राहकों को 28 दिनों में कुल 2GB इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है।

इसके अलावा 129 रुपये के प्लान के बाकी बेनिफिट की बात करें तो इसमें ग्राहकों को हर दिन 300 SMS भी किए जा रहे हैं।

Jio 129 रुपये का प्लान. (Photo: Jio.com)

129 रुपये वाले प्लान के कॉलिंग बेनिफिट्स भी..
इतनी ही नहीं इसमें जियो अपने यूज़र्स को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में दे रही है। कॉलिंग के लिए इस प्लान में Jio-टू-Jio मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग है, और अगर ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो उसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*