सांसद ने दीनदयाल धाम में सामुदायिक भवन बनवाया

यूनिक समय, फरह (मथुरा)। दीनदयाल धाम में एकात्मवाद के प्रेणता दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उनके मन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली में एक भवन बनाने की भावना थी। इसलिए अपने एक सहयोगी के माध्यम से उनकी जन्मभूमि पर सामुदायिक भवन दीनदयाल उपाध्याय के नाम से बनवाया है। इस भवन के बनने से गांववासी यहां शादी विवाह, जन्म दिवस एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम कर सकेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रामलाल ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का उदय होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति का विकास कर रहे हैं। इस मौके पर विधायक पूरन प्रकाश, विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह, डॉ. रोशन लाल, दीनदयालधाम पालक अधिकारी महेंद्र शर्मा, निदेशक सोनपाल, स्मृति महोत्सव समिति अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल, मनीष गुप्ता, डॉ. कमल कौशिक, प्रचारक राजीव दीक्षित, विभाग संघ चालक वीरेंद्र मिश्रा, मालती मिश्रा, पूर्वमंत्री रविकांत गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री महीपाल सिंह, प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा तथा चेयरमैन कृष्ण कांत पचौरी आदि उपस्थित थे। संचालन स्मारक समिति मंत्री नवीन मित्तल ने किया। भीकम चंद्र दुबे ने आभार जताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*