
यूनिक समय, वृंदावन। चैतन्य विहार स्थित संदीपनि मुनि स्कूल से लौटते समय दो दिन पहले गायब हुई कक्षा 11 वीं की दोनों छात्राओं के बरामद होने से पुलिस को बड़ी राहत मिली है। झांसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दोनों छात्राओं को अपनी हिरासत में ले लिया। वृृंदावन पुलिस छात्राओं के परिजनों को साथ लेकर झांसी रवाना हो गई।
गौरतलब है कि हरीनगर कालोनी राजपुर निवासी सीमा शाह कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया था कि 23 फरवरी को उनकी बेटी कुमारी नेहा शाह( 16) अपनी पड़ोसी सहेली भावना घोष के साथ स्कूल गई थी, लेकिन छुट्टी के बाद घर ना लौटने पर चिंता सताने लगी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों छात्राओं को झांसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने सकुशल बरामद कर लिया है। अब प्रश्न उठता है कि दोनों छात्राएं कैसे झांसी तक पहुंची।
हालांकि अभी तक यह बताया जा रहा है कि दोनों छात्राओं ने स्वेच्छा से झांसी तक पहुंचना स्वीकारा। पुलिस टीम व परिजन बेटियों को लेने के लिए झांसी रवाना हो गए।
Leave a Reply