
यूनिक समय, वृंदावन। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मथुरा दौरे में कृष्ण कंहाई आर्ट गैलरी खूब भाई। पद्म श्री कृष्णा कन्हाई चित्रकार के हाथों से बनाए राधाकृष्ण के चित्रों को देखकर वह काफी गद्गद नजर आए। श्री यादव ने करीब आधा घंटे तक गैलरी में लगे चित्रों के बारे में उत्सुकता जताई। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में यहां की पेंटिग लखनऊ में लगवाई थी। वह उसे देखकर बेहद खुश भी हुए थे।
अब मथुरा दौरे में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कृष्ण कन्हाई आर्ट गैलरी को देखने की जाहिर की और वह गैलरी देखने के लिए पहुंचे भी। पदमश्री कृष्ण कंहाई चित्रकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सद्भावना पेंटिग भेंट की। इसमें चारों धर्म के चिह्न है। श्री यादव ने कहा कि इस पेंटिग को अपने पीसी रुम में लगाएंगे। इस मौके पर श्री यादव को पेंटिग को लेकर प्रकाशित होने वाली किताब की कापी भी भेंट की गई।
Leave a Reply