संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। उत्तर भारत के प्रसिद्ध रंगनाथ मंदिर के रथ मेला पर कोरोना का असर साफ दिखाई दिया। न तो पहले जैसी भीड़ दिखाई दी और ना ही चहल पहल। हालांकि जो भी श्रद्धालु रथ खींचकर पुण्य कमाने आए, उन्होंने कोविड 19 गाइड लाइन का पालन नहीं किया।
सुबह गोदारंगमन्नार भगवान रथ में सवार होकर बगीचा तक निकले। श्रद्धालुओं ने रस्सा खींचकर रथ को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। पूरा रास्ता गोदा रंगमन्नार की जय-जयकार से गुंजायमान हो रहा था। किसी ने सड़क पर लेटकर ठाकुरजी को प्रणाम किया तो किसी ने हाथ जोड़कर ठाकुरजी के सामने प्रार्थना की। हाथ पर हाथ रखे दुकानदारों का कहना था कि रथ मेला में पहले की तरह श्रद्धालु नहीं आए। इस कारण उनका सामान बहुत कम बिका। दोपहर के बाद रंग जी बगीचा से वापस लौटकर रथ फिर से मंदिर पहुंच गया। कुछ जगह पर समाजसेवी संगठनों ने साग पूड़ी का वितरण किया।
Leave a Reply