संवाददाता
यूनिक समय, गोवर्धन (मथुरा)। मंडी समिति में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा बकाया रुपये ना देने पर मंडी के व्यापारियों ने मंडी समिति के गेट का बंद कर कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए । व्यापारी शिव सिंह चौधरी ने बताया कि उसके मंडी समिति के एक कर्मचारी पर साझेदारी में किये हुए आढ़त व्यापार के लगभग 13.86 लाख रुपए बकाया है।
उन्होंने बताया कि वैसे तो लगभग 52 लाख रुपए का लेन देन था, जिसमें से कुछ रुपया बाहर की पार्टियों पर फंसा हुआ था जिसके बाद पंचायत में फैसले के बाद कर्मचारी द्वारा व्यापारी शिव सिंह को 13.82 लाख रुपये अदा करने थे जो कि बार-बार कहने के बावजूद भी उसने अभी तक नहीं दिए। अब साफ तौर पर वह मुकर रहा है।
इसको लेकर मंडी के व्यापारियों में गुस्सा उमड़ पड़ा। रोष व्याप्त है । मंडी समिति के सचिव ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही विवाद को सुलझा कर उनका निपटारा कराएंगे। कर्मचारी ने बताया कि उनका शिव सिंह से किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं है और ना ही उनकेपर किसी का कोई भी रुपया बकाया है।
Leave a Reply