
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में रंजना अग्निहोत्री आदि के वाद पर आज जिला जज की अदालत में सुनवाई नहीं हो पाई। अब सुनवाई के लिए तीस अप्रैल की तारीख तय की गई है।
गौरतलब है कि लखनऊ निवासी अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री समेत आठ लोगों ने अदालत में वाद दायर कर श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद ईदगाह हटाकर पूरी 13.37 एकड़ जमीन श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपने की मांग की है।
इस मामले में आज जिला जज यशवंत मिश्रा की अदालत में सुनवाई होनी थी। सुनवाई के लिए दिल्ली से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरिशंकर जैन अदालत पहुंचे। लेकिन हाईकोर्ट द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए केवल बहुत जरूरी वादों पर सुनवाई किए जाने के आदेश को लेकर बुधवार को इस मामले में सुनवाई नहीं हो पाई। जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए आज सुनवाई नहीं हुई। अगली सुनवाई के लिए 30 अप्रैल की तारीख तय की गई है।
उधर, मलपुरा स्थित केशव देव मंदिर के सेवायत पवन शास्त्री की ओर से दायर वाद पर गुरुवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सुनवाई होगी। पवन शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद हटाकर पूरी जमीन ठाकुर केशव देव महाराज को सौंपने की मांग की है।
Leave a Reply