
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण ने आज पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण केसों ने छलांग लगाते हुए 214 केसों का आंकड़ा छू लिया। इस आंकड़े को लेकर स्वास्थ्य महकमा डोल गया। लोगों के बीच से यह स्वर सुनाई देने लगा कि अब क्या होगा। कोरोना क्या करके छोड़ेगा।
अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक लोगों से मास्क लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने का आह्वान कर रहे हैं, किंतु लोग मानने को तैयार नहीं है। 214 केसों के नए आंकड़े के साथ जिले में कोरोना पाजीटिव केसों का कुल आंकड़ा 8571 पहुंच गया है।
इसमें 123 रोगियों की मौत हो गयी है तो 7277 रोगी ठीक होकर घर लौट गए किंतु एक्टिव केसों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ते हुए 1191 पर पहुंच गया।
Leave a Reply