
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकडे हाहाकार मचाने वाले हैं। यदि इसी तरह से आंकड़े बढ़ते गए तो लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन जाएगा। पिछले 24 घंटे में 357 नए कोरोना पाजीटिव केस से हर कोई हैरान रह गया। यह आंकडे़ अब तक के सबसे बड़े हैं।
यदि इसी तरह से नए केसों के आंकड़े बढ़ते गए तो 2020 से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण रोगियों का आंकड़ा 10 हजार के आंकड़े को छू लेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार अब तक जिले कुल पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 9078 है। इनमें से 131 रोगियों की मौत हो गयी है तो 7476 रोगी ठीक होकर घर चले गए हैं।
एक्टिव केसों का आंकड़ा बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। कुछ ही दिनों में यह आंकड़ा 1471 हो गया। नए केसों के कारण जिले के कई इलाकों में स्वास्थ्य महकमे की पैनी नजर है।
Leave a Reply