
नगर संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा । मथुरा-वृंदावन नगर निगम के मेयर डा. मुकेश आर्य बंधु एवं नगर आयुक्त अनुयय झा ने कोरोना कफ्र्यू में बाजारों की तालाबंदी के बीच लोगों को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए कमान संभाल ली। दोनों ने कृष्णा नगर के कैंटोनमेंट क्षेत्रों में जायजा लिया। कोरोना संक्रमण वाले रोगियों के परिवारों से बातचीत की।
नगर आयुक्त ने कहा कि आपदा के समय सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी को जन सेवक के रूप में कार्य करना चाहिए। प्रदेश की सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि आम नागरिकों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उसका हमको पालन करना है। उधर, नगरीय क्षेत्र में मथुरा-वृंदावन नगर निगम की टीमों ने शहर के कई क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया। फायर बिग्रेड की गाड़ियों के अलावा निगम के छोटे बड़े टैंकरों से प्रमुख बाजार सड़कों में सैनिटाइजेशन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग का कार्य किया। ग्रामीण इलाकों में नाले साफ कराए गए। कोरोना मरीजों के घरों तथा गली मोहल्लों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
Leave a Reply